बलरामपुर । लोकसभा निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन के लिए जिले में कुल 683 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें से 56 मतदान केन्द्रों को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। इन मतदान केन्द्रों में महिला अधिकार एवं कर्मचारी मतदान कराएंगी। मतदान दलों के रूप में काम करने में महिलाओं को खुशी है कि उन्हें लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान कराने की जिम्मेदारी मिली है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में मतदान 7 मई को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पन्न होना है, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन में तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। जिले अन्तर्गत संगवारी मतदान केन्द्रों में लगभग 284 महिला कर्मचारी होंगी। इन 56 मतदान केन्द्रों में लोकसभा निर्वाचन की जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में सौंपी गई हैं। जिले में पहले भी संगवारी मतदान केन्द्रों में महिलाओं की ड्युटि लगायी जा चुकी है, लेकिन इस बार संगवारी मतदान केन्द्रों के रूप में बड़ी संख्या में 56 बूथों को शामिल किया गया है। जहां महिलाएं निर्वाचन कार्य में सेवाएं देंगी। महिला मतदान दलों का कहना है कि निर्वाचन में भागीदारी हमारे लिए गौरव की बात है। हम सभी ने प्रशिक्षण भी हासिल कर लिया है और निर्वाचन कार्य में हमें शामिल करना महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है।
56 संगवारी मतदान केन्द्रों में महिलाएं संपन्न कराएंगी मतदान
आपके विचार
पाठको की राय