वलसाड | गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग 7 मई को होना है और उससे पहले राज्य के एक गांव की चर्चा शुरू हो गई है| हर लोकसभा चुनाव में दक्षिण गुजरात के इस गांव की चर्चा होती है| असल में लोकसभा चुनाव के दौरान इस गांव के आधे लोग गुजरात की लोकसभा सीट के लिए मतदान करते हैं और आधे वोटर महाराष्ट्र की लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए वोटिंग करते हैं| गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा स्थित इस गांव का नाम है गोवाडा, जो एक अनोखे गांव के रूप में पहचाना जाता है| सीमांकन कहे या विभाजन, इस गांव की आधी आबादी के हिस्से गुजरात आया है तो आधे लोगों को महाराष्ट्र मिला है| गोवाडा गांव के आधे लोग 7 मई को और बाकी 26 मई को लोकसभा चुनाव में वोटिंग करेंगे| गोवाडा गांव के आधे लोग 7 मई को गुजरात की वलसाड सीट के लिए तो आधे लोग 26 मई को महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीट के उम्मीदवार के पक्ष में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे| गौर करने वाली बात यह है कि इस गांव को प्राथमिक सुविधाएं गुजरात से मिलती है| लेकिन लोकसभा चुनाव में यहां के वोटर दो अलग अलग लोकसभा सीटों के लिए मतदान करते हैं| वलसाड जिले की उमरगाम तहसील स्थित गोवाडा गांव में गुजरात और महाराष्ट्र की स्थापना के बाद से लोकसभा चुनाव के दौरान इसी प्रकार मतदान होता आ रहा है|
गुजरात का एक गांव जहां के आधे लोग चुनाव में करते हैं महाराष्ट्र में मतदान
आपके विचार
पाठको की राय