नई दिल्ली । विनिर्माता कंपनी एप्पल के स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिली है। दरअसल, कंपनी ने 10 बिलियन डॉलर के शेयर को बॉयबैक करने की घोषणा की। कंपनी के इस ऐलान के बाद निवेशक कंपनी के शेयर खरीदने में जुट गई। माना जा रहा है कि यूएस के इतिहास में पहली बार कोई कंपनी ने इतने ज्यादा स्टॉक को वापस खरीद रही है। एम-कैप के हिसाब से एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है। वर्ष 2018 में कंपनी ने 100 बिलियन डॉलर के शेयर को खरीदा था। अब कंपनी ने अपने पिछले रिकॉर्ड को पार करने वाली है। अगर अमेरिकी के इतिहास में टॉप-10 शेयर के बायबैक को देखा जाए तो उसमं से 6 एप्पल और 3 गूगल है।कंपनी ने शेयर बायबैक के साथ 25 सेंट के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बताया कि एप्पल को इस तिमाही भी मुनाफा हुआ है, जिसके बाद कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को लाभांश देने का फैसला लिया।
एप्पल करेगा बड़ा बायबेक, फिर खरीदेगा 10 अरब डॉलर के शेयर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय