सीकर । राजस्थान के श्रीमाधोपुर में बीते दिनों एक किन्नर से हैवानियत का मामला सामने आया था। इस केस में पुलिस ने आज खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि किन्नर ने एक युवक पर शादी का दबाव बनाने के लिए खुद अपने निजी अंगों को नुकसान पहुंचाया था और आरोप युवक पर लगाया था। यह बातें किन्नर ने अब खुद स्वीकार की है। पुलिस ने किन्नर की शिकायत पर युवक को शादी का झांसा देने व रुपये ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपाधीक्षक उमेश गुप्ता ने बताया कि 29 अप्रैल की सुबह महरौली से अरनिया जाने वाले रास्ते पर एक महिला के पड़े होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद घायल को सीकर अस्पताल रेफर किया। घायल ने होश में आने के बाद बताया कि वह मध्य प्रदेश का मूल निवासी है। किन्नर होने के कारण 12-13 साल की उम्र में घर वालों ने उसे किन्नर समाज के लोगों के साथ भेज दिया था। पिछले करीब 7-8 साल से वह जयपुर में रह रहा है। करीब 1 साल पहले उसकी सचिन नाम के युवक से जयपुर में जान पहचान हुई। सचिन से संपर्क के बाद उससे प्रेम हो गया। आरोप है कि सचिन ने किन्नर से शादी का वादा किया लेकिन पिछले 7-8 महीने से वह दूरी बनाने लगा था। सचिन के दूरी बनाने के कारण वह सचिन के घर महरौली पहुंचा। घर का दरवाजा खटखटाया तो सचिन ने दरवाजा खोला। इस दौरान किन्नर ने शादी की बात कही जिस पर घर की एक महिला ने किन्नर को धक्का देकर बाहर निकाल दिया। इस दौरान सचिन ने किन्नर से मारपीट की। किन्नर ने बताया कि शाम को वह वापस सचिन के घर गया जहां फिर मारपीट कर उसे निकाल दिया गया। इसके बाद रात 11 बजे वह वापस जयपुर से सचिन के घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। परिवार वालों ने गेट नहीं खोला। इसके बाद सचिन और परिवार के लोग उसके पीछे पड़ गए।
जब जांच की गई तो पता चला कि घायल किन्नर ने रात 11 बजे महरौली पहुंचने की बात कही थी। मामले में करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। किन्नर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में किसी के साथ पिछले 4 साल से रह रही है। जब वहां के सीसीटीवी चेक किए गए तो रात करीब 2 बज कर10 मिनट पर एक ऑटो से रवाना होने की लोकेशन मिली। वह करीब 4:30 बजे रींगस के बीकानेर स्टैंड पहुंचा। यहां से एक गाड़ी किराए पर लेकर रवाना हुई।
पुलिस ने बताया कि महरौली पहुंचने के बाद किन्नर ने फिर सचिन के घर के दरवाजे को खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। सुबह होने के कारण वहां कुत्ते भौंकने लगे थे जिससे डरकर वह भागते हुए घटनाक्रम तक पहुंची। इस दौरान हो सकता है कि रास्ते में कहीं यह तार में उलझ कर गिर गई हो, जिससे इसे खरोंच आई होगी। जब किन्नर को यह लगा कि सचिन उससे शादी नहीं करेगा तो उसने सोचा कि क्यों न ऐसा कोई ड्रामा क्रिएट करूं कि सचिन व उसके परिवार पर दबाव बन सके। किन्नर ने पैसे और मोबाइल घटनाक्रम के पास ही छिपा दिए और खुद निजी अंगों को लकड़ी से नुकसान पहुंचाया जिससे वह बेहोश हो गई। यह बातें पुलिस जांच में सामने आई हैं। दुष्कर्म जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। आरोपी ने भी दुष्कर्म की बात स्वीकार नहीं की है। किन्नर ने भी दुष्कर्म नहीं होने की बात कही है। हालांकि किन्नर का जब शाम को सचिन से आमना सामना हुआ तो सचिन ने थप्पड़ जरूर मारे थे।
किन्नर ने शादी के लिए खुद अपने निजी अंगों को नुकसान पहुंचाया व आरोप युवक पर लगाया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय