राजगढ़ । राजगढ़ जिले की खिलचीपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जीरापुर में शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट पहुंचे। उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान दस वर्षों से शासन करती आ रही भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी, लोकतंत्र और संविधान जैसे अहम मुद्दों पर जमकर घेरा। वहीं उन्होने दिग्विजय सिंह को बेदाग नेता बताया। गौरतलब है कि,मध्यप्रदेश की सबसे हॉट सीट बन चुकी राजगढ़ लोकसभा सीट पर अकेले प्रचार प्रसार करने के बाद शुक्रवार को राजस्थान के स्टार प्रचारक व कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिग्विजय सिंह के समर्थन में मोर्चा संभाला। सचिन पायलट ने दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि आपके प्रत्याशी दस वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे और 40 से 45 वर्ष के राजनीतिक जीवन में इनके ऊपर कोई दाग नहीं है। ये बेदाग हैं। भाजपा का आड़े हाथ लेते हुए पायलट ने कहा कि देश में भय का माहौल बना रखा है, और विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है। सरकार की पूरी ताकत लगी है विपक्ष के नेताओ की आवाज को खत्म करने के लिए। 147 सांसदों को एक दिन में निलंबित कर दिया, और फिर कानून पारित किए जा रहे हैं। दस सालों में भाजपा ने सिर्फ भाषण दिए, टेलीविजन पर विज्ञापन दिए और अखबारों में फोटो छपवाई, लेकिन धरातल पर भाजपा ने कुछ नहीं किया। मुझे खुशी है कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, उसमें हमने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करेंगे।
ये बात करते हैं सिर्फ मंदिर-मस्जिद की
पायलट ने भाजपा द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर फैलाए जा रहे महिलाओं के मंगलसूत्र छीनने वाले आरोपों पर भी जवाब दिया। सचिन पायलट ने कहा कि दिल्ली में बैठकर जो लोग शासन कर रहे हैं इनको कोई लेना-देना नहीं है। न किसान से, न बिजली से, न खाद से, न पानी से, इन्हें बात करनी है सिर्फ हिंदू की, मुसलमान की, मंदिर की और मस्जिद की। नए-नए भाषण दिए जा रहे है। अब ये लोग कह रहे हैं कि कांग्रेस का राज आ गया तो बहनों के मंगलसूत्र छीनकर औरों को दिए जाएंगे। मुझे समझ नहीं आता कांग्रेस को जनता ने 55 सालो तक सेवा का मौका दिया। इन 55 सालों में कांग्रेस ने क्या-क्या नहीं दिया। राजीव गांधी जी ने अधिकार दिया संविधान में संशोधन किया। पंचायत से लेकर प्रमुख और सांसद तक, जो लोग काम कर रहे हैं और चुनकर जाते हैं उन्हें और महिलाओं को आरक्षण दिया। खेती करने वालों को जमीन का अधिकार इंदिरा गांधी ने दिया। सोनिया गांधी की वजह से देश में नरेगा का कानून है, अरे हमने तो दिया है।
हमने किसानों का कर्ज माफ किया तो उन्होंने चंद उद्योगपतियों का
पायलट ने कहा कि मनमोहन सिंह ने 76000 करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया है। हम लोग देते हैं और नीति निर्माण करते हैं ताकि लोगों की मदद हो, और आप लोग क्या करते हो। देश के हवाई अड्डे, रेलवे लाइन, बिजली घर अथवा अन्य चीजे औने पौने दाम में चंद लोगो को दे दिए। 16 लाख करोड़ रुपया चंद उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया। अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ गई है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।