पीसीसी चीफ ने बाद में जताया खेद
भोपाल । प्रदेश के मुरैना जिले में प्रियंका गांधी की सभा से लौटने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के संबंध में ऐसे शब्द बोल दिए कि राजनीति गरमा गई। सभा से लौटने के बाद गुरुवार की रात शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा के कमलसिंह के बाग स्थित निवास पर रात्रि भोज करने के लिए पहुंचे। विवाद बढने पर बाद में पटवारी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि इसे तोड़मरोड़ कर गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया गया। मेरे एक बयान को तोड़मरोड़ कर, गलत संदर्भ में प्रस्तुत किया जा रहा है. मेरी मंशा सिर्फ सवाल के जवाब को टालने की थी. श्रीमती इमरती जी मेरी बड़ी बहन जैसी हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. यदि फिर भी किसी को ठेस पहुंची हो,तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. पटवारी का कहना था कि इमरती देवी का रस खत्म हो गया है। दूसरी तरफ पटवारी के इस बयान से आहत इमरती देवी ने कहा है कि वे पटवारी के खिलाफ एफआइआर कराएंगीं। भाजपा ने पटवारी के इस बयान पर कांग्रेसियों की मानसिकता को महिला विरोधी बताते हुए घेरा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के इन बिगड़े बोलों पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है। भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पर लिखा कि- क्या पटवारी सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी को इसी नजर से देखते हैं। पटवारी की इस घृणित और निंदनीय मानसिकता पर प्रियंका गांधी क्या राय रखती हैं।ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महिलाओं को अपमानित करने के लिए ऐसे शब्द ढूंढकर लाते हैं। दिग्विजय सिंह को टंच माल और कमल नाथ को आइटम नजर आती हैं और उन्हीं का अनुशरण करते हुए पटवारी अनुसूचित वर्ग की महिला में रस और चाश्नी खोज रहे हैं। कांग्रेसियों का मूलचरित ही महिला विरोधी है।