अमरोहा । जिले के हसनपुर में कक्षा नौ की छात्रा को बहला फुसलाकर ले जाने के बाद एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली मजदूर की बेटी नगर के ही एक इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है। दो दिन पूर्व छात्रा घर से स्कूल गई थी लेकिन नहीं लौटी। परिजनों ने तलाश शुरू की तो पता चला कि मोहल्ले का ही एक युवक छात्रा को बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस से शिकायत होने के बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की और छात्रा की तलाश शुरू की। सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि छात्रा को बरामद कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आरोप को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है।
कक्षा नौ की छात्रा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय