जयपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव पड़ेंगे। देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले अब वाराणसी सीट को लेकर एक बड़ी खबर आई है। खबर ये है कि राजस्थान के श्रीगंगानगर निवासी कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के सामने अपनी चुनौती पेश करेंगे। श्याम रंगीला ने खुद ही मीडिया के सामने इस बात का ऐलान किया है। 

खबरों के अनुसार, कॉमेडियन श्याम रंगीला ने कहा कि मैं वाराणसी पहुंचकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया और चुनाव लडऩे की रणनीति फाइनल करूंगा। इस दौरान उन्होंने देश की राजनीति को लेकर भी एक तंज कसा है।


इस कॉमेडियन ने कहा कि  आजकल के समय की राजनीति कॉमेडी की तरह चल रही है, इसलिए मैंने चुनाव लडऩे का निर्णय लिया है। आपको बात दें कि वाराणसी से कांग्रेस की ओर से अजय राय को उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि बहुजन समाज पार्टी ने सैयद नेयाज अली को टिकट दिया है।