मुंबई । अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन कर 1,055.16 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 63.60 प्रतिशत अधिक है। बीते साल कंपनी ने 644.94 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। यह तिमाही दर तिमाही आधार पर भी 28.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, क्योंकि पिछली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 823.05 करोड़ रुपये था।
सिर्फ मुनाफे में ही नहीं बल्कि कंपनी के रेवेन्यू में भी अच्छी बढ़ोतरी देखी गई है। ऑपरेशन से रेवेन्यू 11.64 प्रतिशत बढ़कर 8,893.99 करोड़ रुपये और कुल आय 10.62 प्रतिशत बढ़कर 9,127.45 करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी की कमाई में लगातार बढ़ोतरी का रुझान बना हुआ है। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 38.45 प्रतिशत से बढ़कर 3,576.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। अंबुजा सीमेंट्स के लिए वित्त वर्ष 2024 उतार-चढ़ाव वाला रहा। कुल मिलाकर रेवेन्यू में कमी आई है। ऑपरेशन रेवेन्यू और कुल आय क्रमशः 14.83 प्रतिशत और 13.48 प्रतिशत घटकर 33,159.64 करोड़ और 34,326.04 करोड़ हो गई। हालांकि, इस दौरान सकारात्मक पक्ष रहा कि कंपनी का मुनाफा 38.45 प्रतिशत बढ़कर 3,576.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
अंबुजा सीमेंट्स ने चौथी तिमाही में 1,055.16 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया
आपके विचार
पाठको की राय