इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही सलाखों के पीछे हैं, लेकिन देश में लोगों के बीच उनकी लोकप्रियता आज भी बरकरार है। पाकिस्तान में एक दूल्हे ने अपनी दुल्हन को शादी के दिन इमरान खान की फ्रेम की हुई तस्वीर तोहफे में दे दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे ने जैसी ही गिफ्ट खोला, दुल्हन जोर-जोर से हंसने लगी। इसके बाद दूल्हे ने फ्रेम की हुई तस्वीर मेहमानों को भी दिखाई। फिर कपल पर फूलों की बारिश हुई।
यूजर्स ने किए दिलचस्प कमेंट्स
वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा,"अब यह एक सामान्य घटना बन गई है। उन्होंने इस पर कब तक प्रतिबंध लगाया? इस वीडियो को कई यूजर्स ने 'क्यूट' बताया। एक यूजर ने लिखा,"मैं निश्चित रूप से अपने जीवन के प्यार के साथ अपनी शादी पर ऐसा करूंगा।"
तोशखाना मामले में जेल में सजा काट रहे इमरान
बता दें कि 31 जनवरी को पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशखाना मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी दोनों को 14-14 साल जेल की सजा सुनाई। पूर्व प्रधानमंत्री पर 140 मिलियन रुपये (501,000) अमेरिकी डॉलर से अधिक के गिफ्ट्स को लेकर धांधली करने का आरोप है। इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को भी जेल की सजा मिली है।