भोपाल । प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद से सैकड़ों आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए है। सूत्रों का कहना है कि अधिकांश तबादले लोकसभा चुनाव के कारण चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार हुए हैं। ऐसे में 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अफसरों की अपनी टीम बनाएंगे। ताकि प्रदेश में विकास की रफ्तार को तेज किया जाए और कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाए।
गौरतलब है की प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही सरकार लोकसभा चुनाव में जुट गई। फिर कुछ दिन बाद आचार संहिता लग गई। ऐसे में अब जून के पहले हफ्ते में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद जैसे ही सरकार स्पीड से कामकाज शुरू करेगी। इसके लिए अफसरों की नई टीम बनाई जाएगी। उस टीम में मुख्यमंत्री अपनी पसंद के अफसरों को शामिल करेंगे, ताकि उनके दिशा निर्देशों का गंभीरता से क्रियान्वित किया जा सके।
टॉप-टू-बॉटम नई जमावट
लोकसभा चुनाव बाद सरकार को टॉप-टू-बॉटम अफसरों की नई जमावट करनी होगी। इसकी वजह यह है कि प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस के मुखिया का रिटायरमेंट नजदीक आ जाएगा। इसलिए सरकार को नए सिरे से मुख्य सचिव और डीजीपी के पद पर अफसरों की पोस्टिंग करना होगी। इस साल दिसंबर के अंत तक एसीएस और कमिश्नर स्तर के 11 आईएएस और डीजी, एडीजी व आईजी स्तर के दस आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। मुख्य सचिव वीरा राणा को छह महीने का एक्सटेंशन मिलने के बाद उनका कार्यकाल 30 सितंबर को पूरा होगा। यदि उन्हें दूसरी बार एक्सटेंशन नहीं मिलता है, तो सरकार को नए मुख्य सचिव की पोस्टिंग करना पड़ेगी। सीएस के रूप में एक बार फिर अनुराग जैन के नाम की चर्चा है। केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अनुराग जैन अगले साल सेवानिवृत्त होंगे। अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव की पिछले एक साल से मुख्य सचिव पद की दावेदारी रही है, लेकिन नवंबर में उनका रिटायरमेंट है। ऐसे में अनुराग जैन के अलावा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव जल संसाधन विभाग डॉ. राजेश राजौरा व कृषि उत्पादन आयुक्त एसएन मिश्रा मुख्य सचिव के प्रबल दावेदार रहेंगे। वहीं, डीजीपी सुधीर सक्सेना नवंबर, 2024 में सेवानिवृत्त होंगे। उनके सेवानिवृत्त होने पर सरकार के समक्ष नए डीजीपी के चयन की भी जिम्मेदारी रहेगी। डीजीपी के लिए डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, डीजी ईओडब्ल्यू अजय शर्मा तथा डीजी जेल जीपी सिंह के नाम की चर्चा है।
इस साल इनका होना है रिटायरमेंट
इस साल के अंत तक बड़ी संख्या में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला होना है। छह माह के एक्सटेंशन के बाद मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल सितंबर में पूरा होगा। एसीएस संजय बंदोपाध्याय अगस्त में, केंद्र में पदस्थ आशीष उपाध्याय सितंबर में, अध्यक्ष राजस्व मंडल ग्वालियर अश्विनी कुमार राय मई में, मलय श्रीवास्तव नवंबर, मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में पदस्थ पंकज राग अक्टूबर, कमिश्नर रीवा गोपालचंद्र डाड, सचिव शशि भूषण सिंह व अपर सचिव स्वास्थ्य राकेश कुमार श्रीवास्तव जून, एमडी मत्स्य महासंघ राकेश सिंह मई में व सचिव अमरपाल सिंह अक्टूबर में रिटायर्ड होंगे। वहीं डीजीपी सुधीर सक्सेना नवंबर, स्पेशल डीजी प्रशिक्षण संजय झा जुलाई, संचालक लोक अभियोजन श्रीमती सुषमा सिंह सितंबर, स्पेशल डीजी शिकायत डॉ. अशोक अवस्थी जून, स्पेशल डीजी अनुराधा शंकर सिंह मई, एडीजी अजाक राजेश गुप्ता सितंबर, एडीजी पीटीआरआई अनिल गुप्ता अक्टूबर, आईजी आरआरएस परिहार जून, ओएसडी मुख्यमंत्री आरके हिंगणकर अक्टूबर तथा आईजी रीवा डा. महेन्द्र सिंह सिकरवार आगामी 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होंगे। ऐसे में सरकार को इन अफसरों की जगह दूसरे अफसरों को पदस्थ किया जाएगा।