राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो चुका है। देश में सात चरणों में मतदान समाप्त होने के बाद चार जून का परिणाम आएगा। राजस्थान में नेताओं द्वारा अपनी पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा है। अब राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसी प्रकार का दावा किया है।
उन्होंने एक टीवी चैनल पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है। उन्होंने इस दौरान दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान में 25 में से 13 जीत रही है। गोविंद सिंह डोटासरा के अनुसार, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, दौसा, टोंक-सवाईमाधोपुर, धौलपुर-करौली, बाड़मेर, बांसवाड़ा, कोटा-बूंदी, और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी।
वहीं भरतपुर और जालोर-सिरोही लोकसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला है, लेकिन ये भी कांग्रेस के खाते में आएंगी। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा कर दिया कि 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजस्थान में भाजपा का मुख्यमंत्री बदल जाएगा।