केन्द्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से हर चार महीने में 2-2 हजार रुपए किसानों के खाते में डाले जाते हैं। केन्द्र सरकार की ओर से पात्र किसानों को 16 किस्त के पैसे जारी किए जा चुके हैं। लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों को ये लाभ मिला था। अब किसानों को योजना की 17वीं किस्त का इंतजार है।
ये किस्त लोकसभा चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद नई सरकार की ओर से जारी की जाएगी। इस किस्त का लाभ लेने के लिए किसानों को कई जरूरी काम करवाने होंगे। उनके नहीं होने पर आपको किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
किस्त का लाभ लेने के लि ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर कोई किसान इस काम को नहीं करवाता है, तो उन्हें किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं भू-सत्यापन करवाना भी जरूरी है। अगर आपने अभी तक ये काम नहीं करवाया है तो नजदीकी कृषि कार्यालय या गांव के प्रधान से संपर्क कर आज ही ये काम करवा लें। इस काम के नहीं होने पर भी किस्त अटक सकती है।