ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 08481/08482 पुरी–आनंदविहार–पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) का परिचालन होगा। 08481 पुरी–आनंदविहार साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया–मुरी) 6 मई से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को पुरी से प्रस्थान करेगी।
ट्रेन के प्रस्थान और आगमन का समय
इस ट्रेन का पुरी प्रस्थान (सोमवार) 23:45 बजे, मुरी आगमन (मंगलवार) 09:55 बजे प्रस्थान 09:57 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन (मंगलवार) 11:40 बजे , प्रस्थान 11:45 बजे एवं आनंदविहार आगमन बुधवार 09:50 बजे होगा।
बोकारो में भी पांच मिनट का है ठहराव
ट्रेन 08482 आनंदविहार – पुरी साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (वाया – मुरी) एक मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को आनंदविहार से प्रस्थान करेगी।
इस ट्रेन का आनंदविहार प्रस्थान (बुधवार) 11:50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन (गुरुवार) 08:45 बजे प्रस्थान 08:50 बजे, मुरी आगमन (गुरुवार) 10:15 बजे प्रस्थान 10:17 बजे एवं पुरी आगमन (गुरुवार) 21:30 बजे होगा।
इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर के 02 कोच होंगे।