
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रेडियो पर 'मन की बात' में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे देश की ताकत गांवों में है। विकास के लिए सवा सौ करोड़ लोगों को एक साथ चलना होगा। उन्होंने कहा कि देश सरकार का नहीं नागरिकों का है।
मोदी ने दशहरे के पावन अवसर पर रेडियो के जरिये देशवासियों से मुखातिब होते हुए कहा कि मेरे देश की ताकत किसानों से है, गरीबों से है, माताओं और बहनों से है। रेडियो के माध्यम से मैं पूरे समाज से जुड़ना चाहता हूं। गरीब के घर में भी रेडियो होता है। मोदी ने कहा कि रविवार को 11 बजे फिर आप सबसे बात होगी। आप सबसे अपने मन की बात कर मुझे बहुत अच्छा लगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के लिए देश भर से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली है। हम सबको मिलकर देश से गंदगी का कलंक मिटाना होगा। बहुत से लोगों ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने की राय दी है।
'मन की बात' में मोदी ने खादी के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर आप खादी के कपड़े पहनते हैं तो देश के गरीबों का भला होगा। देश आगे बढ़ेगा। हर कोई एक कदम चले। अगर आप एक कदम चलते हैं तो देश सवा सौ करोड़ कदम चलेगा। यह देश सरकार का नहीं है। यह देश हम सबका है। सवा सौ करोड़ भारतीय अपनी शक्ति को पहचानें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे एक सुझाव मिला है कि पांचवीं से बच्चों को स्किल डिवेलपमेंट के लिए ट्रेनिंग मिलनी चाहिए। मैं इस सुझाव को बहुत उपयोगी मानता हूं। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था तब मैंने विशेष बच्चों के साथ कुछ समय बिताया था। वह मेरे जीवन का बहुत इमोशनल अनुभव था। मुझे गौतम पाल नाम के व्यक्ति ने सुझाव दिया कि देश में कुछ स्पेशल बच्चे हैं, उनके लिए नगरपालिकाओं को कुछ करना चाहिए। उन्होंने सभी देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामना भी दीं।
रेडियो पर प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का नाम 'मन की बात' रखा गया है, जो सुबह 11 बजे शुरू हुआ। प्रधानमंत्री के 13 मिनट के इस संबोधन का 24 भारतीय और 16 विदेशी भाषाओं में भी सीधा प्रसारण किया गया। देशभर में लोग सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ सकें इसके लिए इस कार्यक्रम को समाचार चैनलों व एफएम रेडियो से साझा किया गया। रेडियो कार्यक्रम के लिए देशवासी अपने मत साझा कर सकें, इसके लिए सरकार की वेबसाइट पर एक अलग ओपन फोरम बनाया गया है।गौरतलब है कि इससे पहले 6 सितंबर को प्रधानमंत्री ने रेडियो के जरिये लोगों से जुड़ने की बात कही थी और उनसे अपने विचार साझा करने को कहा था।