ग्वालियर। पंजाब में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के कारण जम्मू और पंजाब से आने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इस रूट की ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं। स्थिति यह है कि जिन ट्रेनों को गत सोमवार को ग्वालियर पहुंचना था, वे एक दिन की देरी यानी मंगलवार को आ सकीं।
इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने अपनी यात्रा ही कैंसिल कर दी। स्थिति यह रही कि जिस सचखंड एक्सप्रेस को सोमवार की शाम 5:06 बजे ग्वालियर आना था, वह 15:26 घंटे की देरी से मंगलवार की सुबह 8:32 बजे आ सकी।
मंगलवार को जम्मू से आने वाली झेलम एक्सप्रेस 4:32 घंटे, अमृतसर-दादर एक्सप्रेस छह घंटे से भी अधिक समय की देरी से ग्वालियर आ सकी। गौरतलब है कि अंबाला के पास शंभू बार्डर पर किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके चलते ट्रेनों को लुधियाना से डायवर्ट किया जा रहा है। इसके चलते भी ट्रेनें लेट हो रही हैं। रूट पर ट्रेनें अधिक होने के कारण डायवर्जन का भी ज्यादा लाभ नहीं मिल पा रहा है।