बिलासपुर । लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्था मार्मिक चेतना की ओर से जरूरतमंदों और गरीब परिवारों को पिछले 28 दिन से मदद की जा रही है। मार्मिक चेतना ने आज सरकंडा इम्लीभांठा में लोगों को हरी सब्जियां,राशन आदि सामग्रियों का वितरण किया। इस दौरान वार्ड के पार्षद श्याम साहू भी मौजूद रहे और उन्होंने संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंद लोगों को राशन की जरूरत हो रही थी इस परेशानी को देखते हुए संस्था द्वारा यह कार्य किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने आम जनता को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी टिप्स देकर जन जागरण अभियान भी चलाया है। इस दौरान अंकिता पाण्डेय शुक्ला,अजय अग्रवाल,अनुभव शुक्ला,नीरज गेमनानी,जय प्रकाश तिवारी,प्रकाश झा,साकेत शुक्ला,अजिता पाण्डेय,नेहा तिवारी,रुपाली पाण्डेय,प्राची ठाकुर,प्रितेश सिंह,दानेश राजपूत, सौरभ तिवारी उपस्थित रहे।