श्रीगंगानगर । भारतीय सेना सीमा से सटे गांव में डिफेंस वाल तैयार करवा रही है। राजस्थान में पहली दीवार का निर्माण सेना द्वारा कराया जा रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर और पंजाब के सीमावर्ती गांव में पक्की वॉल बनाने का काम शुरू है।
सीमावर्ती गांवों में बॉर्डर से 12 किलोमीटर पहले, नहर के किनारे पहले चरण में 21 किलोमीटर लंबी दीवार का निर्माण अंतिम दौर पर है। 10 फुट चौड़ी और 7 फीट ऊंची इस दीवार के अंदर भारतीय सेना द्वारा बंकर भी तैयार किया जा रहे हैं। इससे सुरक्षा बढ़ेगी। बॉर्डर एरिया में बीएसएफ तैनात की जाएगी।इस डिफेंस वाल के अंदर बीएसएफ के जवान सीमा सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है, पाकिस्तान की सेना ने बॉर्डर इलाका में मिट्टी की दीवारें बनाकर बंकर बनाए थे। अब भारतीय सेना ने भी पक्की दीवार तैयार कर बंकर बनाने का काम शुरू कर दिया है।
सीमा से सटे गांवों में सेना बनवा रही है, पक्की दीवाल
आपके विचार
पाठको की राय