गाजीपुर । कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के जीयनपुर में एक किशोरी ने घर के कमरे में दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मृतका ने अपनी मां से कपड़े खरीदने के लिए पैसे मांगे थे। मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया था। इससे नाराज के किशोरी ने गुस्से में आत्महत्या कर ली।
जीयनपुर रहने बाबूराम की 13 साल की बेटी कक्षा 10 की छात्रा थी। किशोरी ने अपनी मां से नए कपड़े खरीदने की इच्छा जताई। इसके लिए उसने अपनी मां से पैसे भी मांगे थे। मां ने पैसे देने से मना कर दिया था। 8 बजे इसी बात को लेकर कमरे के अंदर दरवाजे की कुंडी लगाकर बैठ गई। कुछ देर बाद परिजन ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी जब दरवाजा नहीं खुला तब परिजन किसी तरह दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे। तब तक किशोरी की मौत हो चुकी थी। मां विद्या देवी ने बताया कि उनकी बेटी ने उनसे कपड़े खरीदने के लिए पैसों की मांग की थी जिसे उन्होंने टाल दिया था। उन्हें नहीं पता था कि इस बात से उनकी बेटी को इतना गहरा सदमा लग जाएगा। प्रभारी निरीक्षक कासिमाबाद रामसजन नागर में बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है।
कपड़े खरीदने के पैसे नहीं दिये तो गुस्से में किशोरी ने आत्महत्या की
आपके विचार
पाठको की राय