जयपुर । राजस्थान के भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में करीब 20 लोग फ़ूड पॉइजिंग की वजह से बीमार हो गए. बीमार लोगों को आरबीएम अस्पताल में लाया गया कुछ लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी लोगों ने शादी के घर में खाना खाया था.तब से उनकी तबियत बिगड़ी है।
मरीजों ने बताया कि, सांतरुक गांव में निशु नाम की लडक़ी की शादी थी निशु के घर कड़ी चावल और पूरी बनी थी. निशु के परिजनों और आसपास के लोगों ने खाना खाया और सभी लोग घर चले गए। कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी.उन्होंने पहले तो, मेडिकल की दुकान से दवा ले ली लेकिन,उनकी तबियत ठीक नहीं हुई. कल करीब 20 लोगों की तबियत ज्यादा बिगड़ गई.जिन्हें रारह के अस्पताल में भर्ती करवाया गया सभी लोगों को छुट्टी मिल गई फिर से करीब 20 लोगों को उल्टियां पेट दर्द होने लगा. जिसके बाद सभी लोगों को आरबीएम अस्पताल लेकर आया गया. फिलहाल आरबीएम अस्पताल में 15 लोगों को भर्ती किया गया है. वहीं कुछ लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
फूड प्वाइजनिंग का शिकार 20 लोग हुए बीमार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय