भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 30 अप्रैल, 2024 को मप्र के भिण्ड लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।
भिण्ड में आयोजित राहुल गांधी की आमसभा के बाद 30 अप्रैल को ही पटवारी, यादव विदिशा और भोपाल में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
नेताद्वय उस दिन दोपहर 2.30 बजे भिण्ड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सिरोंज पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। नेताद्वय शाम 5 बजे सिरोंज से प्रस्थान कर शाम 5.30 बजे बैरसिया पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। पटवारी और यादव शाम 6.30 बजे बैरसिया से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 7.30 बजे भोपाल पहुंच जायेंगे।
राहुल गांधी 30 अप्रैल को भिण्ड में आमसभा को संबोधित करेंगे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय