बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने लूट के आरोपीयो को गिरफ्तार किया है जिसमे एक नाबालिक युवक भी घटना में शामिल होना बताया जा रहा है. उक्त नाबालिक युवक को भी पकडऩे में तोरवा पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 26 अप्रैल को प्रार्थी भोले शंकर चंद्रा निवासी ग्राम मालखरौद थाना बलौदा जिला शक्ति छत्तीसगढ़ निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 24 मार्च को वह बिलासपुर आया था तथा पैदल पटरी से होकर गतौरा जा रहा था कि लाल खदान ओवर ब्रिज के नीचे दो अज्ञात लडक़े उसके रेडमी कंपनी के मोबाइल को लूट कर भाग गए हैं। रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 170/ 2024 धारा 392,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया । इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह(द्बश्चह्य) अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार(द्बश्चह्य) को दी गई. जिस पर तत्काल अज्ञात आरोपियो की पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी तोरवा राहुल तिवारी के नेतृत्व में तत्काल टीम तैयार कर पतासाजी कर त्वरित कार्यवाही कर घेराबंदी करके आरोपी रवि शंकर पाल और विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया. जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो पूछताछ पर घटना दिनांक को जुर्म करना स्वीकार किये. उनके कब्जे से घटना में लूटा गया मोबाइल रेड़मी कंपनी का तथा थाना तोरवा के अपराध क्रमांक 169/24 धारा 379 भादवि में चोरी मोटरसाइकिल बरामद किया गया. फिर जाकर आरोपी और विधि से संघर्षरत बालक को गिरफतार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
मोबाइल लूट के आरोपी गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय