हाल ही में फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में नजर आईं परिणीति चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उस समय वह बहुत अधिक पैसा नहीं कमाती थीं. उन्हें वो समय याद आया जब किसी ने उनसे कहा था कि अगर वह फिटनेस के लिए हर महीने 4 लाख रुपये नहीं दे सकतीं तो इस इंडस्ट्री में आने से पहले दोबारा सोच लें.
'इंडस्ट्री ने बॉडी से लेकर कपड़ों तक किया जज'
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान परिणीति चोपड़ा ने बताया कि 'वह किसी अमीर बैकग्राउंड से नहीं आती हैं. वह शुरूआत में बॉलीवुड के तौर-तरीकों या मुंबई में लोगों के काम करने के तरीके को नहीं समझती थीं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जो लोग पहले से ही यहां से थे और पहले से ही इस इंडस्ट्री को जानते थे, उन्होंने मुझे बहुत जज किया.'
परिणीति चोपड़ा ने बताया कि अपने करियर के शुरुआती सालों में उन्होंने ज्यादा कमाई नहीं की. उन्हें वजन कम करने के लिए एक ट्रेनर रखने की सलाह दी गई थी, जिसकी फीस लगभग 2 लाख रुपये थी. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं कह रही थी, 'मेरे पास देने के लिए हर महीने 4 लाख रुपये नहीं हैं. मैं अभी इतना पैसा नहीं कमाती हूं. ये मेरी तीसरी फिल्म है.'
'पहली फिल्म से मिले 5 लाख रुपये'
एक्ट्रेस ने कहा कि, 'उस समय इंडस्ट्री में कई लोगों ने मुझे बॉडी से लेकर कपड़ों तक पर जज किया है. मुझे मेरी पहली फिल्म के लिए 5 लाख रुपये मिले थे. इसमें से 4 लाख ट्रेनर को दे देती तो बाकी का खर्चा कैसे चलाती. इसपर उनका कहना था कि, 'अगर आप ये खर्चा नहीं उठा सकते, तो आपको इस इंडस्ट्री में नहीं होना चाहिए.' परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' में देखा गया था.