चेन्नई । अपोलो हॉस्पिटल्स की अनुषंगी अपोलो हेल्थको ने 2,475 करोड़ रुपये जुटाने के लिए वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल के साथ एक समझौता किया है। एक वरिष्ठ कंपनी अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस समझौते के तहत अपोलो हेल्थको लिमिटेड अगले 24 से 30 महीनों में अपनी थोक दवा वितरक फर्म केइमेड प्राइवेट लिमिटेड का एडवेंट इंटरनेशनल के साथ एकीकरण करेगी। इस विलय के बाद एक संयुक्त इकाई बनाई जाएगी जिसमें एडवेंट इंटरनेशनल की 12.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। संयुक्त इकाई का मूल्यांकन 22,481 करोड़ रुपये होगा। विलय के बाद केइमेड प्राइवेट लिमिटेड के शेयरधारकों के पास 25.7 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड बहुलांश शेयरधारक होगी। अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक बयान में कहा कि एडवेंट के निवेश और केइमेड के विलय के साथ संयुक्त इकाई अग्रणी खुदरा स्वास्थ्य कंपनियों में से एक होगी।
एडवेंट इंटरनेशनल से 2,475 करोड़ जुटाएगी अपोलो हेल्थको
आपके विचार
पाठको की राय