बिलासपुर । शहर में हो रही लगातार बिजली कटौती से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में जहां सर प्लस बिजली होना चाहिए वहां पर भाजपा शासन काल में मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली की कटौती की जा रही है। रात को आधा शहर अंधेरे में रहता है सुबह लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। बिजली गुल होने से मोटर पंप बंद पड़े हैं लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस भीषण गर्मी में जहां शहर में जिला प्रशासन ने लु का अंदेशा बताते हुए लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है ,वहीं लोगों को बिजली नहीं मिल रही है। शहर में अंधेरा, घर में अंधेरा है। भाजपा शासन काल में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। लोगों को रोज हो परेशानी से भाजपा सरकार को कोई सरकार नहीं है और ना ही जिला प्रशासन के अधिकारी इस मामले में सुध ले रहे हैं। शहर के रिहायशी इलाकों नेहरू नगर, तालापारा, मगरपारा, कुदुदंड, तेलीपारा मसानगंज, जरहाभाटा सहित कई इलाकों में हर दिन बिजली गुल हो रही है। मेंटेनेंस के नाम पर बिजली की कटौती की जा रही है। पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा है कि कांग्रेस कांग्रेस शासन काल में बिजली कटौती की समस्या का सामना जनता को नहीं करना पड़ा था। अब तो भारी भरकम बिजली बिल भी आ रहा है और शहर अंधेरे में है। पूर्व विधायक ने कहा किजब बिजली गुल होती है तो बिजली दफ्तर में कोई शिकायत सुनने वाला नहीं होता है अधिकारी कर्मचारी गायब रहते हैं। बिजली मरम्मत नहीं हो पाती ,ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं । लो वोल्टेज से लोग परेशान हैं। शहर के अलावा गांव-गांव में भी लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। जहां शहर में लगातार बिजली गुल होने से बिलासपुर के नागरिकों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर 44 डिग्री तापमान में लोगों के घरों में बिजली नहीं होने से बच्चे एवं बुजुर्ग परेशान हैं। त्राहि त्राहि मची हुई है शहर की जनता परेशान है, और भाजपा के जनप्रतिनिधि चैन की नींद सो रहे हैं। शहर विधायक को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।
जनता को दिन में दस बार लगता है बिजली का झटका, शहर अंधेरे में, पीने का पानी भी नहीं दे पा रही सरकार— शैलेश
आपके विचार
पाठको की राय