नई दिल्ली  टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कमी महसूस हो रही हैं। खराब फॉर्म के कारण किसी भी प्रारुप में जगह नहीं बना पा रहे कुलदीप ने कहा कि धोनी के नहीं होने से उन्हें विकेट के पीछे से अब वो गाइडेंस (मार्गदर्शन) नहीं मिल पा रहा जिससे उन्हें लाभ होता था। कुलदीप को हाल में स्थगित हुए आईपीएल में भी अपनी फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलने का अवसर नहीं मिला था। कुलदीप ने कहा कि कभी-कभी वह विकेट के पीछे से धोनी की गाइडेंस को काफी मिस करते हैं। धोनी की अनुपस्थिति का असर कुलदीप की फॉर्म पर भी देखने को मिला।
कुलदीप और युजवेंद्र चहल ने 2017 के बाद से लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में टीम इंडिया के लिए कुछ यादगार प्रदर्शन किए थे। कई बार विकेट के पीछे से धोनी दोनों की मदद करते नजर आए। कुलदीप ने कहा, 'हम कभी-कभी वह गाइडेंस मिस करते हैं, क्योंकि माही भाई के पास काफी अनुभव था। वह विकेट के पीछे से हमें गाइड करते थे, लगातार चिल्लाते रहते थे। हम उनका अनुभव मिस करते हैं। 
उन्होंने साथ ही कहा' जब माही भाई टीम में थे, मैं और चहल खेल रहे थे। जब से माही भाई गए हैं मैंने और चहल ने साथ में मैच नहीं खेले। मुझे गिने-चुने मैच ही खेलने का मौका मिला। मैंने कुल 10 मैच खेले होंगे, जिसमें मैंने हैट्रिक भी ली। अगर आप मेरे प्रदर्शन पर नजर डालेंगे, तो मेरा प्रदर्शन ठीक-ठाक था।'