जयपुर । महिला थाना पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी करीब 24 दिन से फरार चल रहा था पुलिस ने आरोपी विजय सिंह को दीप पुरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है.पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। करौली महिला थाना अधिकारी मंजू फौजदार ने बताया की एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय व एएसपी शंकरलाल मीणा के निर्देशन एवं डीएसपी अनुज शुभम के सुपरविजन में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत थानाधिकारी मंजू फौजदार ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तार किया है थानाधिकारी ने बताया की कैलादेवी थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने 1 अप्रैल को अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.एफआइआर के बाद थानाधिकारी के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू की। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.आरोपी की गिरफ्तार के लिए गठित टीम द्वारा कई बार उसके घर व अन्य संभावित स्थानों पर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका. टीम में ये थे शामिल टीम ने आरोपी विजय सिंह पुत्र रामचरण उम्र 34 साल मीना निवासी थाना क्षेत्र कैलादेवी को करौली के दीपपुरा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय