बुरहानपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के जसौदी गांव के पास शनिवार तड़के एक यात्री बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे बस में सवार करीब एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है।घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है। घटनास्थल पर शाहपुर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा सहित पुलिस बल पहुंच गया है। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकलने में सहायता की। बताया जा रहा है कि यह बस महाराष्ट्र के पुणे से आ रही थी। हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका।
बुरहानपुर में 20 फीट गहरी खाई में गिरी अनियंत्रित बस
आपके विचार
पाठको की राय