सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन ने भारतीय टीम पर निशाना साधा है। पेन ने कहा है कि टीम इंडिया अपनी टीम को भटकाने में माहिर है। इससे लगता है कि पेन गाबा टेस्ट में मिली हार को अब तक भूले नहीं है। इसी मैच को जीतकर भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज जीती थी। पेन ने कहा कि भारतीय टीम जानती है कि किस प्रकार विरोधी टीम का ध्यान खेल से भटकाना है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन इस हार को अभी तक पचा नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान भारतीय टीम बेमतलब के मामलों को उठाकर विरोधियों पर दबाव बनाने का प्रयास करती है।
पेन ने कहा, भारत के खिलाफ खेलने की चुनौतियों में से एक यह भी है कि वह इस काम में माहिर हैं कि कैसे विरोधी टीम का ध्यान बिना मतलब की बात से भटकाया जा सकता है। वहीं सीरीज में न चाहते हुए भी कुछ ऐसे मौके हुए जब हम भी इन बातों में फंस गये। इसमें उलझ गए। उन्होंने कहा, इसका सबसे बड़ा उदाहरण इस प्रकार की बाते रहीं कि वे खेलने के लिए गाबा मैदान पर जाने के खिलाफ हैं। वहीं दूसरी ओर हम जानते ही नहीं थे कि हम दूसरा मैच कहां खेलने जा रहे हैं। इस प्रकार की बातों को लाकर वे विरोधियों का ध्यान भंग कर देते हैं। जिसका लाभ उन्हें मैच में मिलता है। गौरतलब है कि गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहला मैच खेलने के बाद पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आए थे। उनके बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की थी।
ध्यान भटकाती है भारतीय टीम : पेन
आपके विचार
पाठको की राय