भोपाल। टीलाजमालपुरा थाना इलाके में गुरूवार रात अज्ञात युवकों ने घर के बाहर खड़ी भाजपा नेता की स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ कर दी। बदमाशो की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए दो आरोपियों की पहचान जुटाकर उन्हें हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार सूबेदार कॉलोनी में रहने वाले हरिशंकर विश्वकर्मा (58) ने बताया की वह टीबी केबल का काम करते हैं, साथ ही भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी है। बीती रात करीब दस बजे घर लौटने पर उन्होने रोजाना की तरह उन्होंने अपनी कार घर के बाहर खड़ी कर दी थी। अगली सुबह देखा तो पता चला की उनकी स्कॉर्पियों में तोड़फोड़ करते हुए कॉच फोड़ा गया है। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चैक किये तो उसमें रात पौने 2 बजे कुछ युवक उनकी गाड़ी के पास नजर आये। थोड़ी देर तक बात करने के बाद युवक गाड़ी के पास पहुंचे और एक फ्लैक्स बोर्ड को फाड़कर उसके डंडे से कार का कांच फोड़ दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने फुटेज के आधार पर तोड़फोड़ करने वाले दो युवकों को हिरासत में ले लिया है।
भाजपा नेता की कार में रात को अज्ञात आरोपियो ने की तोड़फोड़
आपके विचार
पाठको की राय