भोपाल : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में प्रात: 11 बजे तक 28.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-6 टीकमगढ़ (अजा) में 26.96 प्रतिशत, क्र.-7 दमोह में 26.84 प्रतिशत, क्र.-8 खजुराहो में 28.14 प्रतिशत, क्र.-9 सतना में 30.32 प्रतिशत, क्र.-10 रीवा में 24.46 प्रतिशत एवं क्र.-17 होशंगाबाद में 32.40 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया है। सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है। मतदान प्रारम्भ होने के 90 मिनट पहले सभी मतदान केन्द्रों पर मॉक पोल की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई