भोपाल। चुनावी आचार संहिता के दौरान क्राइम ब्रांच भोपाल टीम ने अलग-अलग थाना इलाको से ऐसे बदमाशो को गिरफ्तार किया है, जिन्हें जिला बदर किया गया था, लेकिन बदमाश इलाके में ही बैखौफ घूम रहे थे। इन बदमाशो के खिलाफ कई थानो में अपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किये गये आरोपियो को जिला बदर की बची हुई शेष अवधि तक जेल में रहना होगा। अति पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्राच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक पुलिस आयुक्त अपराध मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को शहर से जिला बदर किये गये बदमाशो की जानकारी जुटाने के साथ ही आदेश का उल्लंघन करने वालो की धरपकड़ में लगाया गया था। क्राइम ब्रांच टीम ने कार्यवाही करते हुए जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले आधा दर्ज्न आरोपियों को दबोचते हुए संबंधित थाना पुलिस के हवाले किया है। टीम ने आरोपी राहुल मीणा पिता स्व. नंदु मीणा (28) निवासी थाना शाहपुरा भोपाल को केम्पियन स्कूल के पास से गिरफ्तार कर शाहपुरा पुलिस के सुपुर्द किया है। राहुल के खिलाफ थाना अजाक, हबीबगंज, और शाहपुरा में मामले दर्ज है। वहीं बदमाश आमिर उर्फ गुठली पिता अनवर (19) निवासी जनता क्वाटर ऐशबाग सूचना मिलने पर टीम ने गोविन्दपुरा इलाके में ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। ऐशबाग पुलिस के हवाले किये गये आमिर के खिलाफ थाना आजाक में दुष्कर्म , जहॉगिराबाद थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। क्राइम ब्राचं टीम ने सोनू पंथी पिता प्रेम किशोर पंथी (30 ) निवासी जेपी नगर थाना गौतम नगर को ग्राम माहोली थाना छोला मंदिर से गिरफ्तार कर गौतम नगर पुलिस के सुपुर्द किया है। सोनू पंथी के खिलाफ थाना गौतम नगर में मारपीट, अड़ीबाजी, आर्म्स एक्ट सहित 10 प्रकरण दर्ज है, उसके खिलाफ पूर्व में रासुका की कार्यवाही भी की जा चुकी है। वहीं बदमाश अभिषेक राय उर्फ गोलू पिता जवाहरलाल राय (37) निवासी श्यामनगर हबीबगंज को इण्डस टॉउन, मिसरोद से गिरफ्तार कर हबीबगंज के हवाले किया गया है। अभिषेक के खिलाफ थाना आबकारी और हबीबगंज में प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने आमिर उर्फ पापी पिता नासिर (26) निवासी जेपी नगर को गेहूँखेड़ा थाना कोलार से गिरफ्तार कर कोलार पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आमिर उर्फ पापी के खिलाफ गौतम नगर थाने में आर्म्स एक्ट सहित पाच प्रकरण दर्ज है। जिला बदर का उल्लंघन करने वाले बदमाश शिवम उर्फ शुभम रैकवार पिता कन्हिया लाल (25) निवासी खजूरी सड़क को ग्राम फंदा खजूरी सड़क से गिरफ्तार कर थाना खजूरी सड़क के हवाले कर दिया गया। शिवम के खिलाफ थाना खजूरी सड़कमं मारपीट, जान से मारने की धमकी देने, आबकारी एक्ट सहित अन्य धाराओ के दर्जन भर मामले दर्ज है। सभी बदमाशो के खिलाफ पुलिस द्वारा रासुका की कार्यवाही की गई है।
गुठली, पापी सहित आधा दर्जन जिला बदर बदमाशो को क्राइम ब्रांच ने दबोचा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय