धार । प्रदेश का हॉट मुद्दा बन चुके कमाल मौला मस्जिद बनाम भोजशाला मामले में काजी ए शहर ने पुरातत्व विभाग की कार्यवाही पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद उन्होंने फिर दोहराया कि आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट दबाव और झुकाव के तहत काम कर रहा है। इस सर्वे के दौरान लगातार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना की जा रही है। जुमा की नमाज के बाद शहर काजी वकार सादिक मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट की स्वतंत्रता पर प्रश्न चिन्ह लगाया। शहर काजी के अनुसार आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट एक स्वतंत्र संस्था है। लेकिन उसके स्वतंत्र होने पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। शहर काजी ने कहा कि जो फिजिकल एक्सिवेशन किया गया था, उसमें जो गड्डे पिछले सप्ताह थे, उन्हें ढंक दिया गया है, परंतु हमारे विश्वसनीय ने बताया कि उनमें भी फिजिकल एक्सिवेशन किया गया है। यह प्रक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों की घोर अवमानना है। विभाग द्वारा लगातार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने कहा था कि कोई ऐसा अधिकारी है, जो माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों का अक्षरशः पालन करा सके लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी ने माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं कराया। शहर काज़ी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि पुरातत्व विभाग माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों का पालन नहीं करके एक वर्ग विशेष को खुश रखने के लिए काम कर रही है।
ASI के सर्वे पर शहर काजी ने फिर उठाए सवाल, बोले- अदालत की अवमानना जारी है
आपके विचार
पाठको की राय