भागलपुर । वंदे मेट्रो ट्रेन भागलपुर और हावड़ा के बीच चलेगी। आठ कोच वाली यह ट्रेन हर हफ्ते छह दिन भागलपुर और हावड़ा के बीच चलेगी। यह बुधवार को भागलपुर से और मंगलवार को हावड़ा से नहीं चलेगी। वंदे मेट्रो के संचालन की समय सारिणी आधिकारिक तौर पर जारी कर दी गई है।
ट्रेन भागलपुर से सुबह 6:15 बजे चलेगी और यह 7:28 बजे साहिबगंज और 8:15 बजे बड़हरवा स्टेशन पर पहुंचेगी। दो मिनट के संक्षिप्त ठहराव के बाद यह ट्रेन बड़हरवा से रवाना होगी। अजीमगंज, कटवा, नौदीपधाम होते हुए दोपहर 2:25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन हावड़ा से दोपहर 1:30 बजे चलेगी और भागलपुर में रात 9:55 बजे पहुंचेगी। कुल 439.57 किलोमीटर की दूरी 7:30 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन में स्लीपर की व्यवस्था नहीं होगी लेकिन इसमें चेयर कार कोच होगा। पूर्वी रेलवे मुख्यालय से रेलवे बोर्ड को परिचालन रिपोर्ट भेज दी गई है। इसके अलावा 3 वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें जमालपुर से मालदा, भागलपुर-हावड़ा और भागलपुर-देवघर के बीच चलने वाली हैं। मालदा रेल मंडल के भीतर रेलवे ट्रैक की स्थिति बहुत अच्छी बताई जा रही है। मालदा-साहिबगंज-भागलपुर-किउल रेल खंड पर ट्रेनों की अधिकतम गति 110-130 किलोमीटर प्रति घंटा है। मालदा रेलवे डिवीजन के कई स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। वंदे भारत ट्रेन की तिथि की घोषणा लोकसभा चुनाव के बाद होगी। बतायी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने और नई सरकार बनने के बाद वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की तिथि की घोषणा की जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत ट्रेन साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर-किउल रेल मार्ग पर चलेगी। वंदे भारत के अलावा भागलपुर-हावड़ा मार्ग पर 2 और वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें चलाई जानी हैं। इसको लेकर रेलवे बोर्ड से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
भागलपुर व हावड़ा के बीच चलेगी वंदे मेट्रो ट्रेन, समय सारिणी जारी
आपके विचार
पाठको की राय