जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार एक कार ने सड़क किनारे सो रहे कई लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था कि इसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 6 साल की एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में 8 लोग घायल भी हुए हैं।दर्दनाक सड़क हादसा बीती रात माहवा टाउन में हुआ है। एसआई अजय सिंह ने हादसे के बारे में अधिक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गियों में कुछ लोग सो रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हुआ। मृतकों में राजू (50), उसकी 70 वर्षीय मां और परि नाम की लड़की शामिल है।
झुग्गियों में जा घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय