अंबाला । किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने 71 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन आगामी तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 26 से 28 अप्रैल तक नहीं चलेंगी। वहीं आंदोलन के नौवें दिन भी 196 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। इसका खामियाजा रेल यात्रियों को भुगतना पड़ा। रेलवे लाइनों पर ट्रेनों के दबाव का असर यह हुआ कि कोई भी ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। इसका असर चंडीगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12046 पर भी पड़ा जोकि पहले रोजाना की तरह 12.43 बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर पहुंच जाती थी लेकिन वीरवार को यह ट्रेन लगभग 35 मिनट की देरी से यानी 1.20 बजे अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची। दो मिनट के ठहराव के बाद 1.22 बजे नई दिल्ली की तरफ रवाना हो गई। इस दौरान 112 ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया गया जबकि छह ट्रेनों को बीच रास्ते और सात को पुन: संचालित किया गया।
यात्री रहे परेशान
ट्रेनों के लगातार रद्द होने व बदले मार्ग से चलने के कारण यात्रियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी से भी यात्री परेशान हैं। ऐसे में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे भी पूरी गंभीरता से कार्यवाही में जुटा हुआ है। वहीं रेलवे स्टेशन पर पानी सहित जनता खाने की उचित आपूर्ति के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो।
इन्होंने कहा
किसान आंदोलन के नौंवे दिन भी लगभग 196 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी तो हो रही है, वहीं रेलवे को भी नुकसान हो रहा है। जैसे ही हालात सुधरेंगे तो सभी ट्रेनों का संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल