मुंबई। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को शिवसेना ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उन्होंने देश पर दस साल तक शासन किया, हम 2014 में गठबंधन में थे। हम गठबंधन में एक घटक दल के रूप में राष्ट्रपति के पास गए। राष्ट्रपति भी आश्चर्यचकित थे क्योंकि एक पार्टी सत्ता में आ गई थी। फिर उन्होंने नोटबंदी कर दी। तब भी जब 370 हटा दिया गया, हम उनके साथ रहे। लेकिन अब, उनकी क्रूर इच्छा सामने आ गई है, अब वे संविधान बदलना चाहते हैं। आगे उद्धव ने कहा कि लोकसभा चुनाव चरण दर चरण आगे बढ़ रहा है. दूसरा चरण कल से शुरू हो रहा है. बीजेपी को हार दिखी तो राम-राम-राम करने लगी. 10 साल पहले हम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास गए थे. ख़ुशी इस बात की थी कि सत्ता पर एक ही पार्टी का कब्ज़ा था. फिर 370 हटा दिया गया, जिसका हमने समर्थन किया. लेकिन अब वे संविधान को ही बदलना चाहते हैं. बहरहाल शिवसेना के घोषणापत्र में जो महत्वपूर्ण वादा किया गया है वो इस प्रकार है- कृषि से जुड़ा जीएसटी हटेगा, किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाई जाएगी, ग्रामीण इलाकों के बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करवाया जायेगा, आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी, महाराष्ट्र में उधोग धंधे स्थापित किये जायेंगे, बड़े पैमाने पर नौकरियां उपलब्ध करवाई जाएगी आदि.
शिवसेना का घोषणापत्र जारी, कृषि से जुड़ा जीएसटी हटेगा, किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने का वादा
आपके विचार
पाठको की राय