भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा 26 अप्रैल को बुरहानपुर जायेंगे। नेताद्वय उस दिन अपरान्ह 3 बजे इंदौर से कार द्वारा सनावद, बड़वाह, छैगांव होते हुये शाम 7 बजे बुरहानपुर पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। नेताद्वय रात्रि 8.30 बुरहानपुर से प्रस्थान कर रात्रि 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे।
इसी प्रकार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा 27 अप्रैल को भिंड, दतिया और ग्वालियर जिलों में लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पटवारी, यादव और तन्खा 27 अप्रैल को हेलीकाप्टर द्वारा प्रातः 10 बजे इंदौर से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11.45 बजे भिण्ड पहुंचेंगे और वहां लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। नेतागण दोपहर 12.45 बजे भिण्ड से प्रस्थान कर 1.15 बजे गोहद विधानसभा पहुंचकर वहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे, तत्पश्चात अपरान्ह 3.15 बजे सेवड़ा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। नेतात्रय अपरान्ह 4.15 बजे सेवड़ा से प्रस्थान कर शाम 5.15 बजे दतिया विधानसभा के उदगंवा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। नेतागण उसी दिन शाम 6.30 बजे उदगंवा से कार द्वारा प्रस्थान कर शाम 7 बजे दतिया पहुंचेंगे और वहां किला चौक में आमसभा को संबोधित करेंगे। नेतागण रात्रि 9.30 बजे दतिया से प्रस्थान कर रात्रि 10.30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
जीतू पटवारी, अरूण यादव का आज बुरहानपुर जिले का संयुक्त दौरा
आपके विचार
पाठको की राय