अहमदाबाद| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज 1 मई से करेंगे| पीएम मोदी 1 और 2 मई को राज्य के विभिन्न जिलों में 6 जनसभाएं कर 14 लोकसभा और 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर करेंगे| पीएम मोदी अपने गृह राज्य में दो दिन प्रचंड प्रचार के बाद अन्य राज्यों पर ध्यान देंगे| बता दें कि गुजरात की 25 लोकसभा सीट पर 7 मई 2024 को वोट डाले जाएंगे| इसके लिए चुनाव प्रचार 5 मई 2024 के शाम 5 बजे तक किया जा सकता है| उससे पहले पीएम मोदी गुजरात के स्थापना दिवस के अवसर पर साबरकांठा के हिम्मतनगर और बनासकांठा के डीसा में जनसभा करेंगे| 2 मई को पीएम मोदी आणंद, सुरेन्द्रनगर के वढवाण, जूनागढ़ और जामनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे| पीएम मोदी बनासकांठा, साबरकांठा, पाटण, मेहसाणा, अहमदाबाद पूर्व, आणंद, खेडा, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, अमरेली और जामनगर समेत 14 लोकसभा सीटों को कवर करेंगे| बता दें कि वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी| मौजूदा चुनाव में भाजपा जीत की हैट्रिक लगाने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है और वह भी प्रत्येक सीट पर 5 लाख से अधिक वोटों के अंतर के साथ| सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत के बाद गुजरात में 7 मई को 25 सीटों पर वोटिंग होगी|
पीएम मोदी 1 मई से दो दिन गुजरात में करेंगे 6 जनसभा, 14 लोकसभा 70 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय