तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में गुरुवार को एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे एक बच्ची समेत छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना राज्य की राजधानी हैदराबाद से लगभग 180 किलोमीटर दूर स्थित इस जिले के कोडाडा शहर के पास हुई।कोडाडा के पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर रेड्डी ने बताया कि गुरुवार तड़के जब यह हादसा हुआ उस समय कार में कुल 10 लोग सवार थे। कार हैदराबाद-विजयवाड़ा राजमार्ग पर मरम्मत के लिए सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे छह लोगों की जान चली गई, जबकि चार को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई कार, बच्ची समेत छह लोगों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय