नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और 23 दिनों तक उन्हें इंसुलिन नहीं देने के विरोध में पार्टी की डॉक्टर इकाई ने बुधवार को भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया।
पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा निष्पक्ष चुनाव से भाग रही है, इसकारण बिना सबूत के केजरीवाल को जेल में रखाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। जनता भाजपा को अत्याचार का जवाब अपने वोट से देगी।
श्री कुमार ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को कई सुविधाएं दी हैं। उन्होंने दिल्ली की बहनों को बस में मुफ़्त यात्रा की सुविधा दी, लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली-पानी दिया, सरकारी स्कूलों और अस्पताल को शानदार किया, उस मुख्यमंत्री को भाजपा ने षड़यंत्र करके जेल में डाल दिया है। दिल्ली की जनता इसका जवाब अपने वोट से देने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि भाजपा बताए कि केजरीवाल की सेहत के साथ खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है, उन्हें 23 दिन तक इंसुलिन क्यों नहीं दी गई ? आखिर बिना किसी सबूत और बरामदगी के दिल्ली के बेटे केजरीवाल को जेल में क्यों रखा हुआ है? भाजपा श्री केजरीवाल को गिरफ्तार करके दिल्ली की जनता को परेशान कर रही है।
केजरीवाल को इंसुलिन नहीं देने के विरोध में पार्टी की डॉक्टर इकाई ने किया प्रदर्शन
आपके विचार
पाठको की राय