भोपाल। पिपलानी थाना इलाके में परिचित युवक द्वारा फर्जी आईडी बनाकर एमबीबीएस छात्रा को अशलील मैसैज भेजने का मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा की मॉ की शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 509/66-सी (अश्लील कमेंट करना और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत प्रकरण) दर्ज किया है।
थाना पुलिस के अनुसार इलाके में स्थित बाल विहार आनंद नगर में रहने वाली 62 वर्षीय महिला ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसकी बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। पूर्व में किसी शादी समारोह में उसकी बेटी की जान-पहचान आरोपी कुनाल गुप्ता से हुई थी। आरोप है कि किसी बात से आरोपी उनकी बेटी से चिढ़ गया जिसके बाद उसे फर्जी आई डी से आपत्तिजन मैसैज भेजने शुरु कर दिये। बताया गया है की कुनाल ने छात्रा की सहेली के नाम से फर्जी तरीके से आईडी बनाई थी। कुनाल ने जिस सहेली का नाम लिखकर आईडी बनाई है उसकी तीसरी सहेली के परिचय से सिम खरीदकर ऐसा किया है। आरोपी की करतूतो से छात्रा मानसिक रुप से तनाव में रहने लगी थी, साथ ही उसे समाज में अपनी और परिवार की बदनामी का डर सताने लगा। पहले तो उसने परिजनों को इस बारे मे कुछ नहीं बताया। उसकी हालत और बदला व्यवहार देख जब मॉ ने उससे बातचीत की तब उसने हिम्मत कर सारी बात मॉ को बताई। इसके बाद मॉ ने पुलिस में शिकायत की। मामले की जांच पहले सायबर क्राइम टीम ने की, जॉच के बाद पिपलानी पुलिस ने कुनाल गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
फर्जी आईडी बनाकर परिचित ने एमबीबीएस छात्रा को भेजे अश्लील मैसैज
आपके विचार
पाठको की राय