बिलासपुर । बिलासपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मस्तूरी विधानसभा के सीपत क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव के दिन धुआंधार जनसंपर्क कर और केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार बनाने में समर्थन मांगा। भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद अब तक जितने भी लोकसभा चुनाव हुए हैं उन सभी चुनाव से इस बार जीत का नया रिकॉर्ड बनाएंगे। विकसित भारत का सुनहरा भविष्य नरेन्द्र मोदी है द्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस 10 वर्ष के कार्यकाल में देश हित में कई ऐतिहासिक कार्य किए है उन्होंने 500 साल पुराने रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का जो बीड़ा उठाया था उसे पूरा किया. कश्मीर में धारा 370 को समाप्त किया महिला आरक्षण बिल लाए यही कारण है कि आज देश की जनता तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को देखना चाहती हैबिलासपुर का वातावरण देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लोकसभा चुनाव में ढाई लाख से अधिक वोटो से भाजपा की जीत होगी उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आम जनता का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है मैं हमेशा आप सबका ऋणी रहूंगा। पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा है कि जिस तरह से प्रदेश में भाजपा के पक्ष में वातावरण दिखाई दे रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता हैकि प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में बीजेपी जीतकर एक रिकॉर्ड बनाने जा रही है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सांसद पद के लिए तोखन साहू को रिकार्ड मतों से जिताने अपील की। पूर्व मंत्री ने कह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही कमाल की आज समूचे विश्व में भारत का डंका बज रहा है उनके बेहतर आर्थिक प्रबंधन ने 10 साल के भीतर ही भारत को विश्व के पटल पर एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित कर दिया। उनके सतत प्रायसो का परिणाम है कि देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा श्रेणी से ऊपर उठ चुके हैं। इस दौरान जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा, जिला पंचायत सदस्या नूरी दिलेंद्र कौंशील प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य दिलेन्द्र कौशिल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, राजकुमार सिंह, मनहरण लाल यादव, रविश गुप्ता, चन्द्र प्रकाश सूर्या, रामनाथ तिवारी अभिलेश यादव, मन्नू सिंह ठाकुर, मदन लाल पाटनवार, यदूराम साहू, बलराम पाटनवार, दीपक शर्मा,शिव यादव, हरिश श्रीवास,तुषार चंद्राकर, पुष्पेंद्र दास महंत, शिव साहू, नंदनी पवन साहू, रिज बाई नवरंग, आशीष बाकरे, देव कुमार निर्मलकर, रमनगिरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने ग्राम गतौरा, भिलाई, जयरामनगर, बेलटुकरी, कछार एरमशाही, नवागांव, मुड़पार, कौडयि़ा, दर्राभांठा, दवनडीह, खाड़ा, धनिया, खम्हरिया, कुली, कुकदा, आमानारा, निरतु, जेवर, जूहूली, कैमाडीह, ठरकपुर, नरगोड़ा, मचखंडा, नवागांव, झलमला, कौव्वाताल, बरेली का दौरा कर जनता से आशीर्वाद मांगा।
विकसित भारत का सुनहरा भविष्य नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है-तोखन साहू
आपके विचार
पाठको की राय