कानपुर । यूपी के कानपुर में सोमवार देररात प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। वे दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे जिस वजह से दोनों ही परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। परिजनों ने मंगलवार को घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के मुताबिक रेउना थाना क्षेत्र के अकबरपुर झवैया गांव में रहने वाले 22 वर्षीय युवक का गांव की ही 16 वर्षीय नाबालिग से प्रेम संबंध थे। दोनों ही रिश्ते में भाई-बहन थे। जब प्रेम संबंधों की जानकारी दोनों परिवारों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। एक दूसरे के मिलने-जुलने पर रोक लगा दी।
सोमवार रात परिवार के सदस्य मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए गए थे। इसी दौरान युवक नाबालिग प्रेमिका के घर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक दोनों ने एक साथ जहरीला पदार्थ खाया। इसके बाद प्रेमी अपने घर में आकर सो गया। नाबालिग के परिजन जब घर लौटे तो उसने जहरीला पदार्थ खाने के जानकारी दी। परिजन आधी रात को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों को प्रेमी का शव घर में पड़ा मिला। घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। युवक भाईयों में दूसरे नंबर का था। नाबालिग के घर में भी मातम छा गया है। साथ ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी चल रही हैं। एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
जहरीला पदार्थ खाकर प्रेमी युगल ने जान दी
आपके विचार
पाठको की राय