जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर के चित्रकूट इलाके में कुछ युवक युवतियों ने एक होटल मालिक और उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। ये लोग मध्य प्रदेश के हैं। युवक युवतियों का एक समूह जयपुर घूमने आया था। रविवार को युवक युवतियां खाना खाने के लिए चित्रकूट स्कीम स्थित होटल उत्सव में पहुंचे थे। खाना खाने के बाद बिल पेमेंट के दौरान विवाद हो गया। इसके बाद युवक युवतियों ने होटल मालिक और कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। साथ ही होटल में तोड़फोड़ भी की। 80 वर्षीय रघुवीर सिंह राठौड़ होटल उत्सव के मालिक हैं। अजमेर रोड स्थित विद्युत नगर में उनकी होटल है। रविवार दोपहर को वे काउंटर पर बैठे थे। राठौड़ का कहना है कि दोपहर करीब 3 बजे गौरव सोनी नाम का युवक होटल में आया। उसके साथ 3 युवक और 5 युवतियां भी थीं। उन्होंने खाने का ऑर्डर किया। ऑर्डर के हिसाब से खाना सर्व कर दिया गया था। राठौड़ का आरोप है कि खाना खाने के बाद युवक युवतियों ने यह कहकर रुपए देने से इनकार कर दिया कि खाना अच्छा नहीं था। राठौड़ जब पेमेंट लेने पर अड़ गए तो युवक और युवतियों ने मारपीट कर दी।
पीड़ित रघुवीर सिंह ने चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका यह भी आरोप है कि एक बार विवाद होने पर वे लोग झगड़ा और मारपीट करके चले गए। थोड़ी ही देर बाद सभी युवक युवतियां दोबारा से होटल में आए तो फिर से मारपीट करने के साथ होटल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। मारपीट और तोड़फोड़ की पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। उधर गौरव सोनी की ओर से भी चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दी गई है। गौरव का आरोप है कि वह अपने साथियों के साथ होटल में खाना खाने गए थे। खाने में बदबू आ रही थी तो स्टाफ और होटल मालिक से शिकायत की थी। शिकायत करने के बाद होटल मालिक और उनका स्टाफ बदतमीजी करने के साथ धमकियां देने लगा। गौरव का आरोप है कि होटल मालिक ने उन्हें मारने के लिए बड़ा सा डंडा निकाला और हमला किया। होटल के स्टाफ ने कुर्सी उठाकर हमला किया। चित्रकूट थाने के सहायक उप निरीक्षक शोभाग्य सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करके जांच की जा रही है।
कुछ युवक युवतियों ने होटल मालिक व कर्मचारियों से मारपीट की
आपके विचार
पाठको की राय