
भोपाल मेमोरियल अस्पताल में संक्रमित महिला से वार्ड ब्वाॅय द्वारा दुराचार करने का मामला
आयोग ने डीआईजी भोपाल से 10 दिन में मांगा प्रतिवेदन
भोपाल मेमोरियल अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला के साथ एक वार्ड ब्वाॅय द्वारा दुराचार करने, हादसे के बाद अगले दिन महिला की मौत हो जाने और पुलिस-अस्पताल द्वारा अब तक इस घटना के बारे में महिला के परिवार वालों को जानकारी नहीं देने के गंभीर मामले पर आयोग ने त्वरित संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही का तथ्यात्मक प्रतिवेदन अगले 10 दिवस में मांगा है।