भोपाल। प्रदेश के मंदसौर जिले की नई आबादी पुलिस ने महू-नीमच राजमार्ग पर चलाए जा रहे जांच अभियान में एक कार से 1.03 करोड़ रुपये व चार किलो चांदी जब्त की हैं। पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिंया है। पुलिस के अनुसार कार में रखा रुपया मंदसौर के अजय बाकलीवाल, विशाल सोनी का है। इस रुपये से बिना टैक्स वाला सोना लेकर आते और मंदसौर में बेचते। विशाल सोनी पहले भी चांदी लाने ले जाने में पकड़ा जा चुका है। कार में विशाल सोनी भी सवार था वह रतलाम से मनीष और इंदौर के राजेश पंडित के साथ मुंबई जाता और एक करोड़ रुपये का सोना लेकर आता। पुलिस ने मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। अब चुनाव की आचार संहिता के दौरान गठित एफएसटी, नोडल अधिकारी व आयकर विभाग अपने-अपने स्तर पर इसकी जांच करेंगे। प्रारंभिक पूछताछ में कार सवार विशाल सोनी ने पहले तो मुंबई में शादी में जाने की बात कही। पर रुपयों व चांदी को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं बता पाया तो पुलिस थाने लाई। पुलिस ने मामले में आगे की जांच आयकर विभाग को सौंपी है। अब विभाग नोटिस देकर बुलाएगा उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। इधर आयकर विभाग, एफएसटी और नोडल अधिकारी भी पूछताछ करेंगे। टीआई वरुण तिवारी ने बताया कि अभी तक की जांच में एक करोड़ रुपये सराफा व्यवसायी अजय बाकलीवाल व विशाल सोनी के हैं। रुपये लेकर विशाल सोनी रतलाम के मनीष भरकट व इंदौर के छोटा सराफा के राजेश पंडित के साथ मुंबई जाता। वहां से तस्करी का सोना खरीदकर लाना था। विशाल सोनी का नाम पहले भी इंदौर में सोने के बिस्किट की अवैध बिक्री में आ चुका हैं। इसके अलावा वह वर्ष 2004 में दलौदा और कुछ साल पहले भीलवाड़ा में भी चांदी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ाया था।नई आबादी टीआई वरुण तिवारी ने बताया कि सोमवार रात में महू-नीमच राजमार्ग पर नयाखेड़ा के यहां लोकसभा चुनाव के चलते नियमित जांच की जा रही थी। इसी दौरान कार एमएच 47 बीपी 4087 को रोककर जांच की। कार में सराफा व्यवसायी विशाल पुत्र मनोहरलाल सोनी, उसकी पत्नी और चालक मुकेश पुत्र औंकारलाल धनगर निवासी कचनारा सवार थे। तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे बना रखे विशेष साकेट में प्लास्टिक की 8-10 थैली में रखे हुए 1.03 करोड़ रुपये और 4 किलो चांदी मिली। पुलिस ने कार सहित नकदी व चांदी बरामद कर ली।
मंदसौर में पुलिस ने पकडे 1 करोड़ रुपये, चार किलो चांदी
आपके विचार
पाठको की राय