मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक पर थे और उन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी। बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के कैलपुरा गांव के पास हादसा हुआ है।जानकारी के अनुसार छतरपुर रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों परशुराम लोधी और तुलाराम लोधी की मौत हो गई। घटना मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे हुई। इसके बाद मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से दोनों को नजदीकी सरकारी अस्पताल बल्देवगढ़ पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की। बुधवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद दोनों लाशों का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।पुलिस के अनुसार परशुराम लोधी और तुलाराम लोधी टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना कुडीला के गांव पठाराई के रहने वाले थे। निमंत्रण करने बल्देवगढ़ आ रहे थे। लेकिन बल्देवगढ़ से पहले ही उनकी बाइक को केलपुरा गांव के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों की मौत होने के बाद गांव में मातम का माहौल है।
ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय