मध्यप्रदेश के खंडवा के हरदा भोपाल मार्ग पर आशापुर चौकी अंतर्गत आने वाले रजुर गांव के पास मंगलवार शाम अचनाक चलती कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार धूं-धूं कर जलने लगी। हालांकि, फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पाया गया। कार में आग लगने के बाद खंडवा-हरदा मार्ग पर दोनों ओर से वाहनों का लंबा जाम लग भी गया। कार खंडवा के एक व्यापारी की बताई जा रही। फिलहाल हरसूद थाने की आशापुर चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।खंडवा के हरदा-भोपाल स्टेट हाइवे पर रजुर गांव के पास चलती कार में मंगलवार शाम देखते ही देखते अचानक आग लग गई। जैसे ही कार में आग लगी वेसे ही कार सवार और पीछे बैठे अन्य लोगों ने कार में से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार कार खंडवा के व्यापारी की बताई जा रही है, और कार सवार सभी चारों लोग कार से खंडवा से इलाहाबाद के लिए जा रहे थे। सूचना मिलने पर हरसूद से पुलिस और फायर फाइटर मौके पर पहुंची और आग बुझायी गई।
चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, परिवार ने कूदकर बचाई अपनी जान
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय