आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 39वां मैच भी कुछ ऐसा ही रहा, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसी के घर में रौंद डाला. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (108 रन) के शतक और शिवम दुबे (27 गेंद में 66 रन) की आतिशी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 210 रन का स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने चेपॉक के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज करते हुए जीत दर्ज कर ली. लखनऊ की जीत के हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस, जिन्होंने 63 गेंदों में 13 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन बनाए और चौका लगाकर टीम को विजयी बनाया. इस जीत के बाद कप्तान केएल राहुल काफी गदगद नजर आए.
मैच के बाद क्या बोले राहुल?
मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, 'बहुत खास, खासकर जब यह इस तरह का मैच हो. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो हम मैच में काफी पीछे थे, इसलिए इसे (टारगेट) हासिल करना बहुत खास था. यह एक नई शुरुआत थी, दोनों टीमों ने 0 से शुरुआत की. यहां अलग-अलग परिस्थितियां हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अच्छी शुरुआत की और हमें दबाव में डाल दिया. यहां 170-180 का स्कोर बहुत अच्छा होता, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.
इन्हें दिया पूरा क्रेडिट
कप्तान राहुल ने लखनऊ की इस शानदार जीत के पूरा श्रेय मार्कस स्टोइनिस को दिया. उन्होंने कहा, 'स्टोइनिस को पूरा श्रेय. यह सिर्फ पावर हिटिंग नहीं थी, यह बहुत ही चतुराई भरी बल्लेबाजी थी. उन्होंने गेंदबाज चुने और बहुत अच्छा खेला.' स्टोइनिस को 3 पर भेजने पर राहुल ने कहा, 'हमें लगा कि हमें साहसी होने और पावरप्ले का फायदा उठाने की जरूरत है और टॉप-3 में 1 पावर-हिटर की जरूरत है. मैंने महसूस किया है कि पिछले कुछ वर्षों में टी20 क्रिकेट बदल गया है. आपको पावरप्ले में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है और इम्पैक्ट प्लेयर नियम भी आपको थोड़ी अधिक गहराई देता है.'
अपनी बैटिंग पर दिया बयान
अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करने पर भी राहुल ने बयान दिया. उन्होंने कहा, 'उन्होंने ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए खुश हूं कि यह सामने आ रहा है. कोई सेट प्लान नहीं है, सलामी बल्लेबाजों के अलावा, जब भी हमें सही लगे तो बाकी सभी लोग बाहर जाने के लिए तैयार हैं. हम इसे फ्लेक्सिबल बनाए रखेंगे.' मैच में एक राहुल ने विकेट के पीछे एक धांसू कैच भी लपका. इसपर उन्होंने कहा, 'बुरा नहीं था, बुरा नहीं था...' राहुल ने आगे हंसते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि मुझे कैच ऑफ द टूर्नामेंट मिलेगा.'